नोएडा। यूपी के नोएडा में आज दोपहर 2.30 बजे 2 अवैध टावरों को विस्फोट के जरिए ढहा दिया जाएगा। नोएडा के सेक्टर 93A में बने 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और 97 मीटर ऊंचे सियान टावर को ध्वस्त करने के लिए 3700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया है। ऐसे में प्रशासन ने आस-पास के इलाके को खाली करा दिया है लेकिन इलाके के कुत्तों की जान बचाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
ऐसे में कई एनजीओ के कार्यकर्ता इस इलाके के कुत्तों की जान बचाने में जुट गए हैं। एनजीओ के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने अभी तक 30-35 कुत्तों को रेस्क्यू किया है और वह बाकी के कुत्तों को भी रेस्क्यू करने में जुटे हैं।
बता दें कि सेक्टर-93A में बने 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और 97 मीटर ऊंचे सियान टावर को ध्वस्त करने के लिए 3,700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया है। सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और आसपास की सोसायटी के फ्लैट खाली कराए गए हैं। इसके अलावा करीब 3 हजार वाहन और 200 पालतू जानवरों को भी बाहर निकाला गया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दोपहर 2:15 से लेकर 2:45 तक बंद रहेगा। धूल का गुबार अगर एक्सप्रेस-वे की तरफ रहा, तो इसे कुछ और देर के लिए बंद रखा जा सकता है। एक्सप्रेस-वे के बंद रहने की जानकारी गूगल मैप पर करीब पौने घंटे पहले दिखाई देनी शुरू हो जाएगी, ऐसे में वैकल्पिक मार्ग भी गूगल मैप द्वारा बताया जाएगा।
डीसीपी (सेंट्रल) राजेश एस ने बताया कि करीब 400 पुलिसकर्मियों के साथ PAC और NDRF के जवान की तैनाती की तैयारी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि 6 एंबुलेंस मौके पर रहेंगी और जिला अस्पताल के साथ फैलिक्स और यथार्थ अस्पताल में भी बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी ने बताया कि करीब 60 हजार टन मलबा दोनों टावर से निकलेगा। इसमें से करीब 35 हजार टन मलबे का निस्तारण कराया जाएगा। ध्वस्तीकरण के बाद उठने वाली धूल को साफ करने के लिए कर्मचारी, स्वीपिंग मशीन, एंटी स्माग गन और पानी छिड़कने की मशीन के साथ वहां मौजूद रहेंगे।