देहरादून। उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए प्रदेश के 18 शिक्षकों को वर्ष 2021 के शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि माध्यमिक स्तर पर शिक्षा विभाग को नौ जिलों में एक भी शिक्षक इस पुरस्कार के लिए योग्य नहीं मिला। कड़े मानक की वजह से इन जिलों के शिक्षकों की दावेदारी खारिज हो गई थी।
माध्यमिक स्तर पर केवल उत्तरकाशी,हरिद्वार, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के एक एक शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। संपर्क करने पर महानिदेशक-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि कि पुरस्कार के लिए कड़े मानकों के साथ शिक्षकों का चयन किया गया है। जिला से राज्य स्तर तक विभिन्न स्तर पर जांच के बाद सूची को अंतिम रूप दिया।
इन्हें मिला पुरस्कार:
1. बेसिक शिक्षक:
पौड़ी-गबर सिंह बिष्ट, चमोली-अंजना खत्री, उत्तकाशी-सरिता, देहरादून-राजीव पांथरी, हरिद्वार- बीना कौशल, टिहरी-हृदयराम अंथवाल, रुद्रप्रयाग- हेमंत कुमार चौकियाल, चंपावत-मंजू बाला, बागेश्वर- ललित मोहन जोशी, यूएसनगर-मोहन सिंह, नैनीताल-नंदलाल आर्य, पिथौरागढ़- हरीशचंद्र पांडेय, अल्मोड़ृा-मनोज कुमार पंत
2. माध्यमिक शिक्षक:
उत्तरकाशी- दिवाकर प्रसाद पैन्यूली,हरिद्वार-पूनम राणा, पिथौरागढ़- दीपा खाती, अल्मोड़ा-तनुजा जोशी
3. प्रशिक्षण संस्थान
चंपावत डायट- डॉ. अविनाश कुमार शर्मा