देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है।
समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास शामिल हैं। बता दें कि योगेश भट्ट उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे हैं। योगेश भट्ट उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में भी काफी सक्रिय थे और इसके चलते उन पर मुकदमा हुआ और जेल भी जाना पड़ा। वह राज्य से जुड़े मसलों पर सरकारों के खिलाफ धारदार लेखनी के लिए जाने जाते रहे हैं चाहे वह सरकार किसी भी दल की क्यों ना रही हो।
मूल रूप से चमोली जनपद के निवासी योगेश भट्ट का लंबा समय पत्रकारिता में बीता है। उन्हें उत्तराखण्ड के उन पत्रकारों में माना जाता है जो जनता के सवालों को पूरे तथ्यों और आंकड़ों के साथ रखते रहे हैं, उनकी कई रिपोर्ट काफी चर्चित रही हैं। उन्होंने विभिन्न मीडिया हाउसों में महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के अलावा पोर्टल और सोशल मीडिया में भी प्रभावी दखल दिया है।