साल 2020 में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को अलग-थलग करके रख दिया था। लोग अपने घरों में कैद हो गए थे, हर जगह बस नकारात्मकता फैली हुई थी और दुनिया मानों रुक सी गयी थी। महामारी का यह बुरा दौर दो सालों तक चला, लेकिन फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। साल 2020 के बाद 2022 में लोगों ने खुली हवाओं में नए साल का जश्न मनाया। टूटकर बिखरने के बाद दुनिया एक बार फिर से जीवित हो गई। महामारी से निकलने का बड़े उत्साह के साथ जश्न मनाया गया। 2022 के बाद 2023 का भी बड़े धमाकेदार तरीके से दुनियाभर में स्वागत हुआ। लोगों को हर चीज का आनंद लेने के लिए एक बार फिर से मौका मिला है, जिन्हें घर रहकर निकलना अच्छा नहीं होगा। इसलिए आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शामिल होकर आप जिंदगी का खुलकर और जोश के साथ आनंद उठा सकते हैं।
टिमकट फेस्टिवल, इथियोपिया
भारत में जैसे हिंदू लोग गंगा नदी पवित्र पानी में जाकर डुबकी लगाते हैं, ठीक वैसे ही इथियोपिया के लोग जॉर्डन नदी में डुबकी लगाकर टिमकट फेस्टिवल मनाते हैं। इथियोपिया का यह पुराना धार्मिक त्योहार जनवरी के महीने में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत परेड के साथ होती है, जिसमें पुजारी रंगीन कपड़े पहन कर सड़कों पर निकलते हैं और पारंपरिक ढोल की आवाजों के साथ प्रार्थना और मंत्रों का जाप करते हैं। नदी में डुबकी लगाकर अपने बपतिस्मा प्रतिज्ञा फिर से दोहराना, इस त्यौहार का मुख्य आकर्षण है। अगर आप इस साल इस त्यौहार का हिस्सा बनने की सोच रहे हैं तो इथियोपिया के अदीस अबाबा, गोंदर और लालिबेला शहर जा सकते हैं। इस तीनों शहरों में इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
कैसे पहुंचें- इथियोपिया में इस त्यौहार के दौरान शहरों के होटल और प्लेन की टिकटें बहुत जल्दी बुक हो जाती हैं, इसलिए कम से कम छह महीने पहले इन्हें बुक करा लें। इसके अलावा ध्यान रहें कि आते टाइम भी टिकट मिलनी मुश्किल हो सकती है, इसलिए आने जाने दोनों तरह की टिकट बुक कराएं। शहरों में पहुंचने के लिए आप अदीस अबाबा बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर सकते हैं। यहाँ से आगे जाने के लिए आप अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मार्डी ग्रास, न्यू ऑरलियन्स (6 जनवरी से 21 फरवरी 2023)
न्यू ऑरलियन्स में मार्डी ग्रास फेस्टिवल बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह कार्निवाल उत्सव का एक हिस्सा है, जिसमें लोग जुलूस, संगीत, नृत्य के साथ जश्न मनाते हैं। इस साल मार्डी ग्रास की शुरुआत 6 जनवरी, 2023 से शुरू और हमेशा की तरफ चार से आठ हफ़्तों तक इसके चलने की उम्मीद है। इस फेस्टिवल का अंत एक जोशीली परेड के साथ होता है। भारत में 26 जनवरी के दिन दिखाई जाने वाली झकाइयों की ही तरह इस परेड में भी बड़े पैमाने पर झाकियां देखने को मिलती है। इनके अलावा प्लास्टिक के मोतियों या सिक्कों, कैंडी, और सजे-धजे सिग्नेचर आइटम भी इस परेड का मुख्य आकर्षण होते हैं। इस परेड के दौरान आप डांस, गाने, ड्रिंक्स, अतरंगी कपड़ों और रंगीन मास्क का लुफ्त उठा सकते हैं।
कैसे पहुंचें- इस फेस्टिवल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो लगभग एक साल पहले ही अपने आने जाने का और रुकने का इंतजाम करवाने में भलाई है। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाएं हैं, तो लास्ट बार फ्लाइट और होटल बुक करवाने का ट्राई कर सकते हैं। यहाँ पर इस फेस्टिवल के दौरान खुद ट्रेवल करने की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने में भलाई है।
होली का त्यौहार (7 से 8 मार्च 2023)
होली, जिसे रंगों का या फिर प्रेम का त्यौहार भी कहा जाता है, भारत के हर हिस्से में इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। दो दिन तक चलने वाला यह त्यौहार होलिका दहन के साथ शुरू होता है, यह प्रक्रिया बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानी जाती है। अगले दिन रंगों के खेल के साथ यह त्यौहार खत्म हो जाता है। रंग, होली के त्यौहार में विशेष महत्व रखते हैं। होली के दिन लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों को रंग लगाकर उनके प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करते हैं। इसलिए होली का त्यौहार और लोगों की जिंदगी रंगों के बिना अधूरी मानी जाती है। इस साल अगर आप होली के त्यौहार का हिस्सा बनना चाहते हैं तो मथुरा, वृन्दावन, जोधपुर, उदयपुर और पुष्कर जैसी जगहों पर जा सकते हैं। भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में इन जगहों पर होली बड़े ही खास रीती-रिवाजों के साथ मनाई जाती है, जो दुनियाभर में मशहूर है। इन जगहों पर आप खाने, लोक गाने और नृत्य के साथ रंगों के इस त्यौहार का जमकर आनंद उठा सकते हैं।
कैसे पहुंचें- भारत के जिस भी हिस्से में आप इस त्यौहार का आनंद उठाना चाहते हैं, सबसे पहले जितनी जल्दी हो सकते वहां जाने के लिए और रुकने के लिए अपनी बुकिंग करवा लें। डेस्टिनेशन पर आप खुद से ट्रैन, बस, कार और प्लेन से जा सकते हैं। इसके अलावा ट्रेवल लवर्स के छोटे-छोटे ग्रुप के साथ जाना भी अच्छा आईडिया है। जानकारी के लिए बता दें, बहुत सी ट्रेवल एजेंसी आपको मिल जाएँगी, जिनके जरिए आप अपनी पसंदीदा जगह जाकर होली का जश्न मना पाएंगे।
कोचेला, कैलिफोर्निया (14 से16 अप्रैल और 21 से 23 अप्रैल 2023)
हर साल कैलिफोर्निया के इंडियो में आयोजित होने वाला कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल, दुनिया का सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में गिना जाता है। दो हफ़्तों तक चलने वाले इस म्यूजिक फेस्टिवल में हॉलीवुड के नामी उभरते और स्थापित सिंगर परफॉर्म करते हैं, जिसमें मल्टी-स्टेज इवेंट में रॉक, पॉप, इंडी, हिप हॉप और इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक शामिल हैं। इस फेस्टिवल का दुनियाभर के लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।
कैसे पहुंचें- इस फेस्टिवल की एडवांस टिकट की बिक्री पिछले साल जून में ही शुरू हो जाती है, इसलिए पहले ही इसे हासिल करने की कोशिश करें। अगर टिकट बुक नहीं की है तो आप साइट पर जाकर देख सकते हैं, टिकट उपलब्ध है तो बुक कर लें। लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोचेला के लिए आधे घंटे की ड्राइव है। इसके अलावा आप ट्रेवल एजेंसी के जरिए भी अपना पैकेज बुक करा सकते हैं।
बर्निंग मैन, नेवादा (27 अगस्त से 24 सितंबर, 2023)
बर्निंग मैन फेस्टिवल, उत्तरी नेवादा के ब्लैक रॉक डेजर्ट में हर साल आयोजित किया जाता है। यह फेस्टिवल लगभग दो हफ़्तों के लिए चलता है, जिसमें लोग अपने बर्नर (अलग-अलग शेप के बर्नर, जिनमें से आग निकलती है) को प्रदर्शित करते हैं। रात के अँधेरे में बर्नर से आग निकालकर लोग अपनी आंतरिक रचनात्मकता, कल्पना और समुदाय का जश्न मनाते हैं। इसके अलावा डांस, गाने और आतिशबाजियां भी है, जो फेस्टिवल को और भी खूबसरत बनाती हैं। हर साल कम से कम 70 हजार लोग दुनियाभर से हिस्सा लेने पहुंचते हैं।
कैसे पहुंचें- ब्लैक रॉक डेजर्ट के सबसे करीब रेनो-ताहो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पड़ता है। यहाँ से आप ड्राइव या बस से ब्लैक रॉक सिटी पहुंच सकते है। खाने, पानी से लेकर कपड़ों तक सभी रहने की जरुरी चीजें अपने साथ लेकर जाएँ।