
वैशाली। पुलिस की वर्दी से आम आदमी भले डर रहा, अपराधी बेखौफ हैं। राजधानी पटना के सबसे निकटवर्ती वैशाली जिले में सोमवार दोपहर चार अपराधी एक बैंक शाखा के सामने लूट का प्रयास करते दिखे तो वहां गश्ती में घूम रहे सिपाही ने अपनी वर्दी की लाज रखने के लिए कूद पड़ा। उसे अंदाजा भी नहीं होगा कि अपराधी वर्दीधारी पर इस तरह फायरिंग कर देंगे।
अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग बैंक से रुपया निकालकर अपने घर जा रहे थे। तभी सूरज चौक के पास चार अपराधी बैंक से बाहर निकलने वाले लोगों को लूट रहे थे। उस समय पुलिस गश्ती की गाड़ी गुजर रही थी।
इस दौरान पुलिस गाड़ी में बैठा एक पुलिसकर्मी अमिताभ कुमार लूटपाट होते देख गाड़ी से कूदकर उसे बचाने के लिए दौड़ा। वहां पहुंचकर अमिताभ ने इस घटना का विरोध किया जो अपराधियों को नागवार गुजरा। अपराधी अमिताभ से ही उलझ गये और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।
लोगों ने बताया कि अपराधियों ने चार गोली चलाई थी जिसमें तीन गोली सीने में लगी है। गोली लगते ही अमिताभ जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी भागने लगे। फायरिंग होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और भागते हुए अपराधियों को खदेड़ने लगे।
पकड़ लिए जाने के डर से चारों अपराधी भाग रहे थे लेकिन घटनास्थल पर मौजूद भीड़ और पुलिस गश्ती के अन्य सिपाहियों ने खदेड़कर भागते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये।