रुड़की। शहर से देहात तक युवाओं के सिर पर सोशल मीडिया पर चर्चित होने का क्रेज इस कदर चढ़ गया है कि वह रील बनाने की चाह में रूल तोड़ने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। युवा पीढ़ी कभी तमंचों संग तो कभी किसी दूसरे के लाइसेंसी हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
युवाओं को कानून का भी डर नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, पिछले एक साल की बात करें तो शहर से देहात तक ऐसे करीब दस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है।
केस नंबर एक- 25 मई को लक्सर क्षेत्र में एक युवक ने तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया था। साथ ही तमंचा भी बरामद किया था।
केस नंबर दो- 22 मार्च को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित जौरासी निवासी युवक ने तमंचे के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
केस नंबर तीन- 25 दिसंबर को भीम आर्मी नोटियाल गुट के प्रदेश अध्यक्ष सोनू लाटी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह पिस्टल और बंदूक के साथ डांस करते नजर आ रहे थे। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
बाइक स्टंट का भी बढ़ा क्रेज
युवाओं में सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए खतरनाक बाइक स्टंट करने का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों ऐसी कई वीडियो वायरल हुईं थीं। जिसमें पुलिस ने बाइक सीज और चालान काटने की कार्रवाई तक की है।
सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अगर किसी के पास कोई ऐसी वीडियो आती है तो वह पुलिस को भेजें। पुलिस उसकी पहचान गोपनीय रखकर कार्रवाई करेगी।
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी