
देहरादून: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुश्री सारिका प्रधान को जान से मारने की धमकी देने व उनके घर पर अराजक तत्वों द्वारा पत्थर फिकवाने,बॉल व फुटवॉल फिकवाने व इनके बोर्ड के आगे अपना बोर्ड लगाने कीे आरोपी शिखा सक्सेना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आई.एस.बी.टी चौकी इंचार्ज व इन्क्वायरी आफिसर डिमरी के कई बार समझाने के बाद भी शिखा सक्सेना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
आपको बता दें कि शिखा सक्सेना वन विभाग में पेड़ कटान की ठेकेदारी का काम करती है। इनके हौंसले इस कदर बुलन्द हैं कि पुलिस अधिकारियों के द्वारा कई बार समझाने के बाद भी शिखा सक्सेना के तेवर नरम नहीं हुए बल्कि वो और भी ज्यादा आक्रोशित हो गई और उन्होंने सारिका प्रधान को गाली गलौज करते हुये जान से मारने तक की घमकी दे डाली।
बहरहाल पुलिस ने शिखा सक्सेना पर 427, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है जांच के उपरान्त इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं बकौल सुश्री सारिका प्रधान का कहना है कि वह कोर्ट में शिखा सक्सेना के ऊपर दो करोड़ के मानहानि का मुकदमा भी करायेंगी ।