बाजपुर। गांव पोपपुरी निवासी सोमपाल रविवार सुबह पांच बजे अपने खेत में भूसा भर रहा था। तभी वहां एक भालू दिखाई दिया जिस पर उसने भाग कर जान बचाई। शोर गुल होने पर खेत में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि भालू गेहूं के खेत से झाड़ियों में चला गया। इधर, पूर्व सैनिक बल्लभ पांडे ने भी भालू को देखा। रविवार दोपहर बन्नाखेड़ा रेंज की टीम ने भालू की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों ने भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।
टीम में वनरक्षक सुरेश परगाई, अशरफी लाल, राम सिंह, किशन सिंह शामिल रहे। शुक्रवार बरहैनी क्षेत्र में हाथी ने हमला कर खेत की रखवाली कर रहे चौकीदार को घायल कर दिया था।