बिहार के भागलपुर में एक बाबा ने युवती के साथ आश्रम में रेप किया. नवीन बाबा युवती को आश्रम के कमरे में जबरदस्ती लेकर गया, फिर उसने युवती का हाथ प्रेस से जलाया और रेप किया. नवीन बाबा ने युवती को धमकी भी दि कि किसी को यह बात पता नहीं चलनी चाहिए.
यह मामला भागलपुर के पीरपैंती के मेंही आश्रम का है, जहां के रहने वाले नवीन बाबा ने सत्संग सुनने आई युवती का रेप किया और फिर विरोध करने पर उसे खूब प्रताड़ित किया और कहा कि यह बात किसी को बताने पर वह युवती को जान से मार देगा. पीड़िता अपनी बहन के साथ में ही बाबा की जयंती पर आश्रम गई थी, इस दौरान मौका पाकर बाबा ने घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने बताया कि, “बाबा ने मेरा रेप किया है, मैं ही बाबा की शिष्य हूं और 22 मई को उनकी जयंती पर अपनी बहन के साथ आश्रम गई थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मैं वहां से निकलने लगी तो मेरी बहन की बेटी वॉशरूम गई. इस बीच नवीन बाबा ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया और फिर मुझे कमरे में खींचकर ले गया. बाबा ने मेरा रेप किया और जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने आयरन से मेरा हाथ जला दिया.”
पीड़िता ने कहा, ” बाबा ने यह बात किसी को ना बताने की धमकी दी थी. घटना के बाद मैं किसी तरह रात भर वहां रुकी और सुबह अपने घर पहुंची और घरवालों को सारी बात बताई. पीड़िता ने बताया कि नवीन बाबा के गुरु भागवतानंद ने भी मेरे साथ छेड़खानी की. जिस वजह से मैं डर गई. इस घटना की कहानी सुन युवती के घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सभी गुस्से में आश्रम पहुंच गए, लेकिन वहां मौजूद बाबा के शिष्यों ने सभी को वहां से भगा दिया, और धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की बात कही.
इसके बाद पीड़िता अपने घरवालों के साथ पीरपैंती थाना पहुंच गई, लेकिन पुलिस वालों ने बाबा के खिलाफ कोई तहरीर नहीं लिया और पीड़िता को महिला थाना जाने को कहा गया. घटना के चार दिन बाद महिला थाना में केस दर्ज हुआ और पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई.
एक हफ्ते के अंदर भागलपुर में हुए रेप का यह दूसरा मामला है. भागलपुर के नाथनगर के मधुसुदनपुर में आश्रम में 7 साल की बच्ची के साथ महंत ने रेप को अंजाम दिया था. पिता को खोजने घर से बाहर निकाली बच्ची के साथ बाबा ने आश्रम में ही रेप किया था, जिसमें 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.