कानपुर: फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर किए जा रहे अभद्र संदेशों से परेशान स्वरूपनगर के एक कालेज की शिक्षिका ने साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है । हालत यह है कि शिक्षिका का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिक्षिका के पास 15 दिसंबर को एक नंबर से अश्लील और भद्दा मैसेज आया। फिर कॉल आया तो तो उन्होंने डांट दिया। फिर नंबर मिलने के बारे में पूछा तो उसने हंसते हुए कहा कि क्या मैडम, अब इतनी भी अनजान न बनिए, सोशल मीडिया पर खुद ही फोटो व मोबाइल नंबर डाल रखा है।
फोन काटकर उन्होंने सोशल मीडिया चेक किया तो उनके नाम से इंस्टा, फेसबुक, एक्स, टेलीग्राम पर फर्जी अकाउंट मिले। उनपर आपत्तिजनक मैसेज पड़े हुए थे। इसी के बाद से उन्हें लगातार कॉल-मैसेज आ रहे हैं। शिक्षिका ने कहा कि अब कोई कॉल आ जाए तो डर लगता है।