
पौड़ी। विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत पैडुल-पाली-मरोड़ा-कदोला ग्रामीण मोटर मार्ग पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और रोजमर्रा का सामान दो किमी पैदल लाना aपड़ रहा है।
6 अगस्त की बारिश से कई जगहों पर मलबा आने के कारण सड़क बंद हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद लोनिवि द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया। इससे मरोड़ा, कदोला और नौसिन समेत कई गांवों का संपर्क कट गया है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक सेमवाल ने बताया कि जेसीबी भेजकर मार्ग को सुचारु करने का काम किया जा रहा है।