
डोईवाला। एक महिला ने अपने ससुर पर पति की मृत्यु के बाद मिली मुआवजा राशि हड़पने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मेघा रानी, निवासी डोईवाला बाजार, ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि साल 2019 में उनके पति नीटू पांचाल की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।
उनके पति की मृत्यु पर उन्हें 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि मिली थी। इसमें से 5 लाख 50 हजार रुपये उनके ससुर प्रेमचंद पांचाल ने प्लॉट खरीदने के एवज में लिए थे। महिला ने आरोप लगाया कि ससुर ने न तो प्लॉट खरीदा और न ही रकम वापस की।
महिला की तहरीर पर ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।