
जोधपुर : चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान द्वारा गुरुवार को चित्रगुप्त जयंती (भाई दूज) के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की बीसवीं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा कायस्थ सामुदायिक भवन, सेक्टर 17, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से प्रस्थान कर सेटेलाइट हॉस्पिटल, 9 सेक्टर और विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सामुदायिक भवन पहुंची, जहां महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
अणुव्रत लेखक मंच के सदस्य और साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने बताया कि शोभायात्रा में कायस्थ समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में हाथी, ऊँट, घोड़े, बैंड बाजा सहित अनेक आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। छोटे बच्चों ने राम, लक्ष्मण, हनुमान, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती, कृष्ण, यशोदा, देवकी, छत्रपति शिवाजी की वेशभूषा में भाग लिया, जो दर्शकों का ध्यान केंद्रित करने वाली झांकियां बनीं।
माथुर ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा के साथ-साथ कलम और दवात की पूजा भी की गई और पूजा के बाद कलम प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का संकल्प झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा मार्गों पर समाज के लोगों ने मिष्ठान, पकवान, आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थ वितरित कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा के दौरान भजन मंडलियों और बैंड भजन से वातावरण भक्तिमय बना रहा और हर मार्ग पर भगवान चित्रगुप्त की जय-जयकार गूंजती रही। इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी उपस्थित रहे।लोगों ने अपनी मोबाइल में झांकियों और कार्यक्रम की झलकियां कैद कीं। पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संभाला, जिससे शोभायात्रा में कोई बाधा नहीं आई।यह आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का सामूहिक उत्सव बनकर उभरा, जिसने सभी उपस्थित लोगों के लिए यादगार पल छोड़ दिए।