देहरादून : वकीलों की हड़ताल सोमवार को लगातार 21वें दिन भी जारी रही। बार एसोसिएशन देहरादून के सदस्यों ने अदालत के सामने हरिद्वार रोड पर धरना देकर सांकेतिक चक्का जाम जारी रखने की घोषणा की। धरनास्थल पर आगे की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि सरकार की ओर से मांगों पर ठोस आश्वासन न मिलने के कारण चक्का जाम जारी रखने का निर्णय लिया गया है। चेंबर के लिए भूमि आवंटन और सरकार द्वारा चेंबर निर्माण की मांग को लेकर वकील लंबे समय से आंदोलनरत हैं। बीते शनिवार वकीलों ने घंटाघर तक मार्च भी निकाला था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
संघर्ष समिति लगातार पत्राचार कर रही है, लेकिन मांगों पर सकारात्मक कदम न उठने से वकीलों ने हड़ताल जारी रखने की मजबूरी जताई है। हड़ताल के दौरान अदालत और रजिस्ट्रार कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा।
