काशीपुर : सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त कार्रवाई की है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला और दरोगा प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पैगा चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जांच में सामने आया कि प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया और पीड़ित किसान की शिकायतों की अनदेखी की गई। पुलिस की उदासीनता को आत्महत्या जैसी दुखद घटना का बड़ा कारण माना जा रहा है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, एएसआई सोमवीर सिंह समेत सिपाही दिनेश तिवारी, भूपेंद्र सिंह, शेखर बनकोटी, सुरेश चंद्र, योगेश चौधरी, राजेंद्र गिरी, दीपक प्रसाद और संजय कुमार शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार किसान सुखवंत सिंह ने गौलापार स्थित एक होटल में खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर भूमाफियाओं पर जमीन से जुड़ी रकम हड़पने के गंभीर आरोप लगाए थे।मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
