Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
उत्तराखंड में रहने वाले होमगार्ड्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही हैं, जहां धामी सरकार ने अब होमगार्ड्स को भी DA देने का आदेश जारी कर दिया हैं। जिसके तहत मानदेय में 200 रूपए की बढ़ोतरी प्रतिदिन की हो जाएगी।
होमगार्ड्स को पुलिस के मुताबिक वेतन हो प्राप्त
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि होमगार्ड्स पुलिस के मुताबिक वेतन दिया जाए जिसके बाद सरकार ने 600 रूपए प्रतिदिन देने का फैसला लिया। जिसको कम मानते हुए होमगार्ड अवमानना में चले गए थे जिसके बाद सरकार को DA देने का फैसला लेना पड़ा।