Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ED द्वारा राहुल गांधी को आज समन किए जाने के विरोध में पुरे देश भर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ़्तरो के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी हैं उत्तराखंड में भी ED कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने घेराव किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष ने धरना और घेराव किया कांग्रेस के नेताओं ने एक सुर में कहा की जिस तरह से सरकार ED का उपयोग नेताओं को डराने धमकाने के लिए कर रही हैं इससे कोई डरने वाला नहीं हैं और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुसार जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही हैं कोई डरने वाला नहीं हैं वही यशपाल आर्य ने साफ कहा की ये हीं मोदी सरकार की नीति हैं अगर वो डरने लगते हैं तो ED का उपयोग करने लगते हैं।