Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा हैं 14 से 20 जून तक के इस बजट सत्र में मंगलवार को लगभग 64 हजार करोड़ का बजट सरकार शाम 4 बजे पेश करेंगी इसके अलावा तमाम विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार बजट में आम जनता के मुद्दों को हल करने की कोशिश होगी साथ हीं युवाओं, महिलाओं के लिए बजट में काफी कुछ दिया जाएगा वित्त मंत्री अग्रवाल के अनुसार धामी सरकार ने जनता से बजट को लेकर जो सुझाव लिए थे उन्हें बजट में समायोजित किया जाएगा।