Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
मंगलवार से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभा मंडप का निरीक्षण किया । विधानसभा अध्यक्ष ने सभा मंडप के भीतर बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड सिस्टम के बारे में जानकारी अधिकारियों से ली।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के अधिकारियों से साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं गेट पर मास्क एवं सैनिटाइजर रखने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। वहीं सदन की गैलरी में लगे शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों के चित्रों पर नई मालाओं का माल्यार्पण करने के लिए कहा दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लाइव चलने वाली सदन की कार्यवाही के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली।