Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ/ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनता से अपील की है कि वर्तमान में परिदृश्य में शांति एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें,
तथा सोशल मीडिया यो अन्य माध्यमों से किसी भी धर्म से जुड़ी किसी भी अफवाह फैलाने वालों के संबंध में कोई बी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी थाने को सूचित करें।
अफवाहों के माध्यम से धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई के साथ- साथ NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।