Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट लगातार नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम चला रहे हैं, जहां एक ओर नशे को लेकर युवाओं को जागरूक कर रहे है तो दूसरी ओर नशे के काले कारोबारियों पर कड़ा प्रहार भी कर रहे हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी और एसओजी की टीम ने की लाखों की अवैध स्मैक बरामद की साथ ही दो तस्करों को दबोचा हैं।व वहीं एसओजी टीम ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास से राजू मौर्या व रोहताश कश्यप को 149 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। वहीं बड़ी सफलता के लिए DIG कुमाऊं नीलेश आनंद भरने द्वारा ₹5000 SSP नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा ₹2500 के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तारी टीम के सदस्यों के नाम
हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नन्दन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी नैनीताल, उ0नि0 संजीत राठौर कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी, SOG से कांस्टेबल अशोक रावत, कुन्दन कठायत, भानूप्रताप और त्रिलोक सिंह शामिल थे।