देहरादून / प्लाट बेचने के नाम पर तीन महिलाओं ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपितों ने प्लाट का सौदा 45 लाख रुपये में तय किया था और 10 लाख रुपये एडवांस लिए थे। इसके बाद न तो प्लाट बेचा और न ही रकम वापस की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सुभाष रोड निवासी संजय कुमार शाह ने एसएसपी कार्यालय में उनके साथ धोखाधड़ी को लेकर शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया कि उनके एक परचित जितेंद्र नय्यर ने उन्हें डीएवी कालेज रोड पर एक प्लाट दिखाया था।दोनों पक्षों में 45 लाख रुपये में प्लाट का सौदा तय हुआ। सौदा निरुपमा उनियाल, अर्चना उनियाल और कृष्णा नौटियाल निवासी एकता विहार, सहस्रधारा रोड ने उनके साथ किया था।
उन्हें पता चला कि प्लाट बंटवारे का है, जिसमें अन्य भी साझेदार हैं और बंटवारा स्पष्ट नहीं है। इसलिए बैंक इस प्लाट पर लोन नहीं दे रहा है। एसएसपी कार्यालय ने पीडि़त की शिकायत पर डालनवाला थाने को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर एनके भट््ट ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में निरुपमा, अर्चना और कृष्णा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।