हरिद्वार: हरिद्वार स्थित खड़खड़ी में पिछले दो साल से बंद पड़े बीएसएनएल भवन की सफाई के दौरान परिसर में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। नर कंकाल मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि नर कंकाल करीब एक से डेढ़ साल पुराना मालूम हो रहा है। वहीं पुलिस आसपास के इलाके से लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है।
पुलिस के अनुसार खड़खड़ी क्षेत्र में बीएसएनएल का एक भवन है। कल देर शाम कर्मचारियों ने भवन को सफाई के लिए खोला। जैसे ही गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो परिसर में उगी झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल दिखाई दिया। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाईं मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि दो साल से भवन पूरी तरह बंद पड़ा था। एसपी सिटी का कहना है कि कंकाल किसका है इसकी जांच की जा रही है। अभी यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि कंकाल किसी पुरुष का था या फिर महिला का। पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि ठंड के दौरान मरने वाले किसी भिखारी या अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है। साथ ही दो साल पहले तक भवन की देखरेख करने वाले दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है।