जसपुर। उत्तराखंड से यूपी गांजा बेचने जा रहे अंतरराज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने साढ़े 51किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कारतूस, नकदी, मोबाइल फोन, मोटर साइकिल, कारतूस और मैक्स गाड़ी के साथ थाना रेहड पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना रेहड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर पांच लोगो को गांजे की खरीदफरोख्त करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया की खिलाफ सिंह और प्रदीप निवासी गांव बूरा थाना विकासनगर घाट जिला चमोली, आकाश कुमार निवासी गांव रतूपुरा थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, शीशपाल निवासी गांव नरेंद्रपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, मोहित निवासी गांव पूरनपुर थाना थाना जसपुर पिकअप के नीचे गुप्त चैंबर बनाकर उसके अंदर गांजा भरकर उत्तराखंड से लाकर जनपद बिजनौर व मुरादाबाद में बेचते थे।
आरोपियों के पास से साढ़े 10,000 की नकदी, पांच मोबाइल फोन, दो बाइक, 12 बोर के 60 कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।