खन्ना (पंजाब)। खन्ना में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक बेटे ने अपनी मां को चाकुओं से गोद दिया। बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी ने अपने भाई पर भी जानलेवा हमला किया। मृतका की पहचान बलजीत कौर (77) के रूप में हुई। बलजीत कौर के बेटे जंग सिंह ने बताया कि वह अपने गांव में ही कीरत वैष्णो ढाबा के नाम से काफी समय से कारोबार कर रहा है।
वह अपनी मां के साथ ढाबे पर मौजूद था और इसी बीच उसका भाई परमिंदर सिंह आ गया। आते ही वह गाली-गलौज करने लगा। जब उसने एतराज जताया तो परमिंदर ने ढाबे की बिजली बंद कर दी। विरोध करने पर परमिंदर ने हाथापाई शुरू कर दी। इसी बीच जब उनकी मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो गुस्से में परमिंदर ने मां के पेट में चाकू से कई वार कर दिए। जब जंग सिंह ने अपना बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी कई बार हमला किया। हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गया।
बुजुर्ग बलजीत कौर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 32 अस्पताल, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हमले में घायल जंग सिंह के बयान पर परमिंदर सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। हत्या और जानबूझकर हत्या की दोनों धाराएं लगाई गई हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।
[videopress Y3qy8G2H]