
देहरादून। राजधानी में चाहे कोई भी माफिया हो उनकी नजर में पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। उन्हें किसी की परवाह नहीं जिससे उनके हौंसले बुलंद है। ऐसा ही वाक्या सामने आया है थाना पटेलनगर के अर्न्तगत पड़ने वाले चन्द्रबनी क्षेत्र का, जहां रहने वाली श्खिा सक्सेना जिनके बारे में सुना जाता है कि वे वन विभाग के पेड़ों का कटान विभाग की मिली भगत से धड़ल्ले के साथ करवाती है।
ऐसे व्यक्ति को यदि वन माफिया कहा जाये तो शायद गलत नहीं होगा। इनके आवास के पास पूर्व दर्जा मंत्री सुश्री सारिका प्रधान का घर है। इन्होंने पूर्व नियोजित तरीके से अपने व आसपास के बच्चों को इकट्ठा कर उनके आवास में पत्थर फिकवाना, फुटबॉल फिकवाना, घर में रखे गमलों एवं फुलवारी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं शिखा ने स्टेशनरी की शॉप भी खोली हुई है।
जिसका बोर्ड इन्होंने पूर्व दर्जा मंत्री सुश्री सारिका प्रधान के बोर्ड के आगे लगा दिया जिससे उनका बोर्ड ढ़क गया। इसकी शिकायत जब सारिका प्रधान ने शिखा सक्सेना से करी तो उन्होंने अपने गुरूर में उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अब आप खुद साचिए जब इनकी नजर में दर्जा मंत्री की कोई अहमियत नहीं तो फिर आाम आदमी को क्या कहें। बहरहाल सुश्री सारिका प्रधान ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें शिखा सक्सेना के खिलाफ श्किायती पत्र दिया है जिस पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन सुश्री सारिका प्रधान को दिया है।