लखनऊ। मोहनलालगंज के गौरा गांव में मंगलवार की शाम बाक नाले में एक महिला का शव उतराता मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। शाम लगभग साढे छह बजे बाक नाले में लोगों ने 40 वर्षीय एक महिला का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवया। आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान का प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिल सकी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगराम इलाके में पिकअप डाला की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त घायल हो गए। गोसाईंगंज अमेठी के बरुआ निवासी प्रवेश कुमार (35) अपने दोस्त बाराबंकी के सतरिख के जाटा बरौली गांव निवासी चंद्रपाल (32) के साथ बाइक से मितौली गांव आए थे। मंगलवार दोपहर एक बजे लौटते वक्त पिकअप डाला ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया
इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से पेट्रोल पंप के आवंटन के नाम पर जालसाज ने व्यवसायी से 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने नौ जून को गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। इंदिरानगर सी- ब्लॉक निवासी मुकेश पांडेय के मुताबिक पूर्व परिचित अदनान सिद्दीकी के जरिये फरवरी में बाल विहार निवासी सुजीत कुमार से मुलाकात हुई। सुजीत ने इन्वेस्ट यूपी के जरिये पेट्रोल पंप आवंटन का झांसा दिया। बताया कि 15 लाख रुपये खर्च करने पर 24 अप्रैल तक पंप का आवंटन हो जाएगा। मुकेश ने सुजीत के खाते में 9 लाख और शेष 6 लाख रुपये नकद दे दिए। तय तारीख बीतने के बाद मुकेश ने संपर्क किया तो सुजीत ने टालमटोल की। इसके बाद आरोपी इंदिरानगर में किराये का मकान छोड़कर लापता हो गया।