देहरादून: डांडा नागराजा सनातन युवा शक्ति जागृति मंच द्वारा आगामी 16 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक धूलेश्वर महादेव ग्राम गैण्ड में व्यास आदरणीय श्री रोहित थपलियाल के सान्निधय में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में अपनी बढ़-चढ कर भागीदारी सुनिश्चित करें।
श्रीमद भागवत कथा का सजीव प्रसारण केदार टी0वी पर किया जायेगा। जो श्रद्धालु आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं वोे भक्तजन कृपया आयोजक मंडल से संपर्क कर अपनी रसीद प्राप्त कर पुण्य के भागीदार बनें। इसलिए सभी भक्तजनों से प्रार्थना है कि निश्चित तिथि व समय पर कथा पंडाल में पहुंचे और श्रीमद भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण करें।
आयोजक मंडल सभी भक्तजनों का तन मन धन से सहयोग का आकांक्षी है ।
Contact : Ishwari Prasad (8449066695)