
नैनीताल: दरअसल वर्ष 2021 मे ओखलकांडा विकासखंड के अंतर्गत ग्रामपंचायत- गलनी के जामनी मे कार्यदायी संस्था जिला पंचायत नैनीताल ने एक किलोमीटर लिंक मार्ग बुलडोजर से काट दिया था लेकिन धरातल पर सड़क का निर्माण हल्के वाहनों का आवागमन लायक नहीं हुआ और सुरक्षा दीवार का निर्माण भी नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों के खेतो को भूस्खलन से अत्यधिक नुकसान हो गया था और स्थानीय ग्रामवासियों के आवासीय भवनों को ख़तरा पैदा हो गया था और धरातल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया जिसमें योजना का नाम लागत का उल्लेख किया जाता हो !ग्रामीणों द्वारा नुकसान के बचाव के लिये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुरक्षा दीवार निर्माण की गुहार लगाई ग्रामीणों की व्यथा का संज्ञान जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं लिया गया ,तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा श्रमदान व चंदा एकत्रित कर के बुलडोजर से नुकसान के बचाव के लिये काम भी करवाया गया था लेकिन वह नाकाफी रहा,जब ग्रामीणों ने जोर शोर से सड़क सुधारीकरण मरम्मत की मांग की तो गेंद लोक निर्माण विभाग के पाले में सरका दी ।
लोoनि0वि0 ने फिर से गेंद वापसी करते हुए जिला पंचायत नैनीताल के पाले में ही सरका दी,मामला पंचायती राज निदेशालय तक पहुंचा तो वहाँ से गेंद मुख्य विकास अधिकारी के पाले में सरका दी ,ग्रामीणों ने फिर से जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को पत्र देकर गुहार लगाई तो जिला पंचायत ने बजट नहीं होने का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए थे ,ऐसे ही तीन साल तक गेंद कभी इस विभाग के पाले मे तो कभी उस विभाग के पाले मे सरकती रही लेकिन सड़क सुधारीकरण फिर भी तीन साल तक नहीं हुआ जिससे हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभमिल सके ।
मामला जिलाअधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के संज्ञान में आया तो जिलाअधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित हुयी बैठक मेजिला विकास अधिकारी , जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल सहित आला अधिकारी उपस्थित थे, बैठक मे क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता गलनी जामनी खनस्यू निवासी भूपाल सिंह बर्गली सहित उत्तम सिंह बर्गली ,गजेन्द्र सिंह बर्गली सहित आदि ग्रामवासी मौजूद रहे !बैठक मे जिलाअधिकारी द्वारा आफत बने लिंक मार्ग को सुधारीकरण व पक्का मार्ग सी0सी0 मार्ग के रूप मे निर्मित हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग को एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल द्वारा 62,59लाख का एस्टीमेट प्रस्तुत किया गया जिसमे से जिलाअधिकारी द्वारा प्रथम चरण मे 20 लाख की किस्त जारी कर दी गई है ,ग्रामवासियों ने जिलाअधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि जिलाअधिकारी द्वारा जारी हुए निर्देशों पर ही ग्रामीणों को धरातल पर बेहतर सड़क निर्माण और बेहतर सड़क सुविधा की उम्मीद की किरण जगी हुई है !