
अल्मोड़ा। वृद्ध जागेश्वर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मंजिला पौराणिक गुफा उपेक्षा का शिकार है। लंबे समय से स्थानीय लोग इस गुफा के सौंदर्यीकरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इस गुफा में श्री श्री 108 सीताराम बाबा महाराज ने सिद्धि प्राप्त की थी। गुफा के ठीक रास्तों के समय यहां अखंड रामायण, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का नियमित पाठ होता था। फिलहाल गुफा के चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं और रास्ते पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, जिससे दर्शनार्थियों को असुविधा हो रही है।
गुफा के जीर्णोद्धार की मांग करते हुए लोगों ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग से हस्तक्षेप की अपील की है। यदि उचित देखरेख और मरम्मत की जाए तो यह स्थल दोबारा धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बन सकता है।