
कोटद्वार। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मुरादबक्शपुर गांव में बुधवार रात 16 वर्षीय किशोरी पायल को सोते समय सांप ने डंस लिया। वह अपने बिस्तर पर सो रही थी, तभी अचानक कान पर चुभन महसूस हुई। परिजनों को सूचना देने पर उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो बिस्तर पर सांप मौजूद था।
परिजन तुरंत पायल को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।