
देहरादून । उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। 26 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
पौड़ी जिले में आज स्कूल बंद
पौड़ी जनपद में भारी बारिश की चेतावनी के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
प्रदेश में 27 सड़कें अब भी बंद
बारिश के कारण मलबा आने से प्रदेशभर में 47 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से 20 सड़कों को खोल दिया गया, जबकि 27 सड़कें अब भी बंद हैं। इनमें से 24 सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
जिलावार बंद सड़कों की स्थिति:
- चमोली: 6
- टिहरी: 1
- उत्तरकाशी: 4
- पिथौरागढ़: 6
- बागेश्वर: 2
- देहरादून (ग्रामीण क्षेत्र): 4
- रुद्रप्रयाग: 4
इन जिलों में सड़कें सुचारु:
ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल के सभी मार्ग यातायात के लिए खुले हैं।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सड़कें खोलने का काम तेजी से जारी है।