
देहरादून। बर्ड फ्लू के डर के चलते दून में अंडों और चिकन के कारोबार पर असर पड़ा है। लोगों ने खरीदारी कम कर दी है। जहां पहले हर दिन आठ से दस हजार अंडों की ट्रे आती थी, अब यह घटकर चार से पांच हजार रह गई है। हालांकि, आवक कम होने से भी अंडों के दामों पर असर नहीं पड़ा है। वहीं ऑनलाइन अंडों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।