
अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य पदों पर सीधी विभागीय भर्ती के विरोध और अन्य मांगों को लेकर जिले के 263 स्कूलों में बुधवार को भी शिक्षकों का चॉकडाउन जारी रहा। शिक्षण कार्य ठप रहने से पढ़ाई प्रभावित हुई।
शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धौलादेवी ब्लॉक के जीआईसी द्यूनाथल सहित कई स्थानों पर विरोध जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रधानाचार्य पदों पर सीधी विभागीय भर्ती स्वीकार्य नहीं है।
विभिन्न ब्लॉकों में हुई सभाओं में भी शिक्षकों ने पदोन्नति न होने पर नाराजगी जताई।