
चंपावत। जिले के विकासखंड पाटी के रौलमेल गांव की बबीता गहतोड़ी ने गांव में ही ब्यूटी पार्लर खोलकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की है। बबीता, सरस्वती स्वयं सहायता समूह और समृद्धि संकुल संघ से जुड़ी हुई हैं तथा उन्हें ग्रामोत्थान परियोजना से सहयोग मिला।
लघु उद्यम स्थापना योजना के तहत उन्हें एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली, जिसमें 30 हजार रुपये अनुदान, 50 हजार रुपये बैंक ऋण और 20 हजार रुपये स्वयं का अंशदान था। इसके सहयोग से उन्होंने पार्लर के उपकरण खरीदे और सेवाएं शुरू कीं।
आज उनके पार्लर में आसपास के गांवों से भी महिलाएं सेवाएं लेने आती हैं। बबीता प्रतिमाह लगभग 7 हजार रुपये की आय अर्जित कर रही हैं। उनकी सफलता अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है।