
नई दिल्ली: दिवाली के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 734.36 अंकों की उछाल के साथ 85,160.70 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 198.30 अंकों की तेजी के साथ 26,066.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।
आईटी और बैंकिंग सेक्टर में मजबूत तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएलटेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर शीर्ष गेनर्स रहे। जबकि इटरनल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और मारुति सुजुकी नुकसान में रही। जियोजिट इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वी. के. विजयकुमार ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों ने बाजार में उत्साह बढ़ाया है। त्योहारों के मौसम में पहले से शुरू हुई तेजी अब और तेज हो सकती है।
विदेशी बाजार में गिरावट, रूस पर प्रतिबंध का असर
अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ, डाउ जोंस 0.71% या 334.33 अंक गिरकर 46,590.41 पर आया। अधिकांश एशियाई बाजार भी लाल निशान में थे। अमेरिका ने रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए, जिससे एशियाई बाजारों में दबाव देखा गया।
कच्चे तेल और सोने के भाव में उछाल
ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.38 डॉलर बढ़कर 64.97 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड 60.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। वहीं, सोने की कीमत लगभग 1% बढ़कर 4,104.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।
गौरतलब है कि दिवाली के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 84,426.34 पर और निफ्टी 25,868.60 पर बंद हुआ था।