कर्नाटक : चित्रदुर्ग जिले में गोरलाथु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही एक निजी बस को सामने से आ रही लॉरी ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 12 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में चालक और कंडक्टर समेत कुल 32 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से 21 यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि लॉरी चालक को नींद आ गई थी, जिसके चलते वह डिवाइडर पार कर बस से टकरा गया। टक्कर के बाद लॉरी में भी आग लग गई और लॉरी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना हिरियूर ग्रामीण थाना क्षेत्र में रात करीब दो बजे हुई।
घटना की सूचना मिलते ही उत्तर पूर्वी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बी.आर. रविकांत गौड़ा और चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार बंदारू मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों में घर लौट रहे लोगों की यात्रा का इस तरह दुखद अंत बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। वहीं, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।दिन चढ़ने के साथ ही यह हादसा राज्यभर में शोक और चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी की जा रही है।
