नैनीताल : रातीघाट क्षेत्र में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आमजन से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तत्काल समाधान के निर्देश दिए। राजकीय इंटर कॉलेज, रातीघाट परिसर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनसुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार, खेल, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्यालय भवनों की मरम्मत, राशन कार्ड, पेंशन और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। कई शिकायतों को कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ मामलों में अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मंत्री द्वारा मौके पर ही समस्याओं के समाधान के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। जनसुनवाई के दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल पर संवाद और भरोसे का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिनेश आर्य, नवीन वर्मा, दिलीप बोहरा, घनश्याम बिष्ट, प्रताप बोहरा, बहादुर जलाल, रविंद्र बाली, सोबन बिष्ट, राजेंद्र जैडा सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के समापन पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।
