कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उदयपुर की घटना और कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादी को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में करन माहरा ने दोनों घटनाओं के दोषियों के बीजेपी से संपर्कों को लेकर आरोप लगाए हैं। करन माहरा ने कहा कि देश में एक राजनीतिक दल अपने चुनावी फायदे के लिए देश में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिशे कर रही है। उन्होंने कहा कि ये बात उजागर हुई है कि उदयपुर की घटना, वहां हाल ही में चुनाव होना और हत्यारा मुस्लिम युवक बीजेपी की एक शाखा का पदाधिकारी है, उसके बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें किसी राजीनीतिक दल के फायदे के लिये आपस मे नहीं लड़ना चाहिए । करन माहरा ने आगे कहा कि कश्मीर में पकड़ा गया आतंकवादी बीजेपी आईटी सेल का अध्यक्ष पकड़ा गया है।
करन माहरा ने कहा कि किसी पार्टी के चुनावी फायदे के लिए अगर देश को खतरा है तो ये हम सब देशवासियों की चिंता का विषय होना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में करन माहरा ने एक बार फिर से मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि जब मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले बयान देने वाले नाराज नेता को चुनाव के दौरान कांग्रेस मनाने की कोशिश कर रही थी तो उसकी शर्तों के 15 सूत्रीय बिंदु में मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाला बिंदु भी था लेकिन उस समय उसको समझाते हुए ये कहा गया था कि आपके कुछ बिंदु मान लिए जाएंगे, जबकि किसी बिंदु को स्पष्ट नहीं किया गया था, लेकिन उस नेता ने मीटिंग से बाहर अपने आप से मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाला बयान दिया, जबकि हरीश रावत मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने या शर्त मानने को लेकर ना कोई बयान है और ना ही कोई ट्वीट है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे तो जो मर्जी यूनिवर्सिटी बनाए उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।