उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है, शासन ने आज आदेश जारी करते हुए ललित मोहन रयाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी है, इसके अलावा नवनीत पांडे को भी अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। बता दें कि यह दोनों ही पीसीएस अधिकारी फिलहाल दूसरी जिम्मेदारियों पर भी तैनात हैं, ललित मोहन रयाल के पास अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी है, नवनीत पांडे फिलहाल अपर सचिव शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं, एक हफ्ते पहले ही देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को हटाने के आदेश हुए थे। इससे पहले आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की भी एक बड़ी सूची जारी की गई थी, अब मुख्यमंत्री कार्यालय में इन दो पीसीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है।