आयुष्मान कार्ड बनाने का काम निजी कंपनी कर रही है। सर्वर की समस्या होने पर कंपनी के कर्मचारियों को अपने जिला संयोजक से शिकायत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाने की भी बात कही गई है।
-आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों की सुविधा के लिए महिला अस्पताल में बने केंद्र में भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। कार्डधारक को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है। सर्वर डाउन रहने के कारण पिछले एक महीने से कार्ड नहीं बन रहे हैं। मात्र दो से तीन कार्ड ही इस बीच बन पाए हैं।
महिला अस्पताल में हर सुबह काफी संख्या में दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहुंचते हैं। घंटो इंतजार करने के बाद सर्वर नहीं चलने से उन्हें निराश हो कर बैरंग लौटना पड़ता है। सोमवार को आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनवाने आए लोगों में से केवल तीन लोगों के ही कार्ड बने सके।
रोजमर्रा के कई काम छोड़कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महिला अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन खराब सर्वर की वजह से बिना कार्ड बनवाए ही वापस लौटना पड़ता है। अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।
-मोहन सिंह
कोसी, हवालबाग, बसौली, लोधिया आदि क्षेत्रों से कार्ड बनवाने आए लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से चार से पांच बार अस्पताल के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन हर बार सर्वर में गड़बड़ी होने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सर्वर की दिक्कत दूर करने की मांग की है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पिछले दो सप्ताह से लगातार आ रहा हूं लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। बार-बार आने-जाने में भी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।
– कमल सिंह