देहरादून। देश में नवंबर में छत्तीसगढ़ के बाद उत्तराखंड में सबसे कम बेरोजगारी दर रही। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकानामी (सीएमआई) के हाल ही में राज्यों की बेरोजगारी दर के आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। उत्तराखंड में नवंबर माह में बेरोजगारी दर 1.2 फीसदी आंकी गई।
छत्तीसगढ़ में देश में सबसे कम 0.1 फीसदी बेरोजगारी दर रही। आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में इस साल सितंबर महीने में 0.5 फीसदी बेरोजगारी दर थी, जो अक्तूबर माह में बढ़कर 3.4 फीसदी हो गई। नवंबर महीने के दौरान इसमें गिरावट आई और यह 1.2 फीसदी रह गई।