(अजब-गजब)
छोटे बच्चे कितने खिलवाड़ी होते हैं ये तो हम सब जानते हैं, इसलिए बड़ों की ये जिम्मेदारी बनती है कि हमेशा उनपर पैनी नजर रखें जिससे वो कोई ऐसी हरकत ना कर दें कि बाद में उनके साथ-साथ पूरे घर को परेशानी का सामना करना पड़े. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में वेल्स के रहने वाले एक 5 साल के बच्चे (5 year old boy swallow 52 magnetic balls) की वजह से उसके माता-पिता को ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा |
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वेल्स के टिडफिल (Tydfil, Wales) में रहने वाले 5 साल के जूड फॉली (Jude Foley) को पेट में दर्द हुआ तो उसके माता-पिता उसे डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले गए. ये मामला इसी साल अगस्त का है | पहले तो उन डॉक्टरों ने मामले को रफा-दफा कर दिया पर उसकी मां लिंड्से उसे फिर टिडफिल के प्रिंस चार्ल्स अस्पताल लेकर गई जब उसके पेट दर्द की समस्या बढ़ने लगी |
बच्चे के पेट में नजर आए चुंबक वाले कंचे
वहां डॉक्टरों ने बच्चे का पहले ब्लड टेस्ट किया जो नॉर्मल निकला. उसके बाद जब उन्होंने उसका एक्स-रे किया तो रिपोर्ट देखकर दंग रह गए. कारण था बच्चे के पेट में मौजूद एक ब्रेसलेट, यानी हाथ में पहनने वाला कंगन. बाद में पता चला कि एक्स-रे में जो कंगन जैसी चीज दिख रही है, वो असल में ब्रेसलेट नहीं, बल्कि चुंबक वाले कंचे हैं जो पेट में जाकर एक दूसरे से चिपक गए हैं. फिर बच्चे को तुरंत ही कार्डिफ के नोआह आर्क अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेजर ऑपरेशन किया गया.
7 घंटे चला ऑपरेशन
बच्चे के पेट में 52 चुंबक वाली छोटी मोतियां थीं | उनमें से एक उसके अपेंडिक्स के साथ भी चिपक गई थी| जब ये अजीबोगरीब स्थिति पैदा हुई तो डॉक्टरों ने भी कड़ा फैसला लिया और उसके अपेंडिक्स को भी साथ में निकाल दिया| डॉक्टर को बच्चे का पेट 5 अलग-अलग जगह से काटना पड़ा क्योंकि चुंबक फंसे हुए थे|बच्चे की मां ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को करने में 7 घंटे का वक्त लगा और उनके लिए एक-एक मिनट बेहद भारी पड़ रहा था | उन्होंने बच्चे की जान बचने की उम्मीद ही छोड़ दी थी|खुशी की बात ये है कि बच्चे को किसी तरह का लॉन्ग टर्म डैमेज नहीं हुआ | महिला ने अब अन्य माता-पिता को भी जागरूक किया है कि बच्चों को ऐसे खिलौने ना दें क्योंकि ये जानलेवा हो सकते हैं | अगर घर में भी ऐसे मोतियों जैसी कोई चीज है तो या उसे फेंक दें या फिर कहीं दूर रख दें.
Sources: News18 हिंदी