
कानपुर। कानपुर के काकादेव में ससुर से अवैध संबंध बनाने से इन्कार करने पर नौ माह की गर्भवती को ससुराल वालों ने पीट दिया। सूचना पर उसके पिता व भाई ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विवाहिता से तहरीर लेकर उसका इलाज कराया। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बैंक में कैशियर से हुई थी।
परिजनों ने 25 लाख रुपये खर्च किए थे। ससुराल वाले अब दहेज में कार मांग रहे हैं। पति पर अन्य महिला से संबंध का आरोप लगाया। पति पर ससुर से संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। विवाहिता की हालत ठीक नहीं है। काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।