
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सकों के अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। आई सर्जन, चर्म और हड्डी रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर रहने से मरीजों को मायूस होकर अन्य अस्पतालों की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ा। हड्डी और आंख के ऑपरेशन ठप हो गए हैं और और मरीज दर्द से कराहते हुए चिकित्सक के अवकाश से लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
जिला अस्पताल आंखों के उपचार के लिए दो नेत्र सर्जन हैं। सोमवार को दोनों चिकित्सक अवकाश पर रहे। वहीं, चर्म और हड्डी रोग विशेषज्ञों के अवकाश पर रहने से मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ी। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे लेकिन इन चिकित्सकों के कक्ष में ताले लटके रहे और मरीजों को मायूसी झेलनी पड़ी।
मजबूर होकर उन्होंने निजी अस्पतालों या बेस की दौड़ लगाई, तब जाकर उन्हें उपचार नसीब हुआ। एकमात्र हड्डी रोग विशेषज्ञ और दोनों नेत्र सर्जन के अवकाश पर रहने से ऑपरेशन भी ठप रहे। 30 से अधिक मरीज हड्डी रोग विशेषज्ञ तो 15 से अधिक मरीज आई सर्जन से उपचार लेने के लिए पहुंचे, जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
केस 1 – कोसी के मदन सिंह ने बताया कि वे कमर दर्द से परेशान हैं। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष में ताले लटके रहे और उन्हें निजी अस्पताल जाना पड़ा।
केस 2 – हवालबाग से पहुंची राधा देवी ने कहा कि सुबह ही अस्पताल पहुंचकर पर्ची कटवाई। जब नेत्र सर्जन के कक्ष में पहुंची तो वहां ताले लटके मिले। अब उन्हें बेस अस्पताल जाना होगा।
दोनों नेत्र सर्जन, चर्म और हड्डी रोग विशेषज्ञ अवकाश पर हैं। उनके अवकाश से लौटते ही उपचार शुरू होगा।
-डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।
[videopress Y3qy8G2H]