
कैमरामैन आलम के साथ न्यू हिन्दुस्तान संवाददाता भावना
श्री बॉबी पॅवार टिहरी लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं। उत्तराखंड समानता पार्टी ने टिहरी सीट से श्रो बलबीर सिंह भंडारी कार्यकारी अध्याक्ष को टिकट दिया है। श्री पवार ने उन बेरोजगार युवाओं के समर्थन के लिए हमारी पार्टी से संपर्क किया था.
जिन्होंने गंभीर अन्याय का सामना किया था और जिनके कारण उन्हें सरकार की मनमानी का शिकार होना पड़ा था। उत्तराखंड समानता पार्टी अवसर की समानता की विचारधारा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और बेरोजगार युवाओं और अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए संघर करेगी।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने टिहरी निर्वाचन क्षेत्र में श्री बॉबी पवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। श्री बलबीर सिंह भंडारी हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और हम अपेक्षा करते हैं कि श्री बॉबी पवार और उनके समर्थक गढ़वाल और हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्रों में समानता पार्टी की मदद करेंगे। इस फैसले को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने मंजूरी दे दी है.