खटीमा। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का दूसरा शार्प शूटर सर्बजीत सिंह का 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। लोकेशन न मिलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। बीते 28 मार्च को डेरे में घुसकर तरनतारण, पंजाब निवासी सर्बजीत सिंह और बिलासपुर, यूपी निवासी अमरजीत सिंह ने गोली मारकर बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी।
शार्प शूटर अमरजीत को पुलिस नौ अप्रैल को हरिद्वार जिले में मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है लेकिन दूसरे शार्प शूटर सर्बजीत सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उसकी तलाश में पुलिस यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लगातार दबिश दे रही है। इधर, हत्याकांड के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हुई है।
बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षडयंत्र में शामिल नौ लोगों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। इनमें से दो अभियुक्तों शाहजहांपुर निवासी दिलबाग सिंह और बिलासपुर निवासी सुल्तान सिंह को पूछताछ के लिए दो दिन की कस्टडी रिमांड भी ली गई थी। रिमांड के दौरान दिलबाग की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राइफल भी बरामद कर ली है।
दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सुल्तान सिंह से भी कुछ जानकारी मिली है, जिनके माध्यम से पुलिस को हत्याकांड के मास्टर माइंड तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।