जून का महीना का खत्म होने वाला है लेकिन गर्मी का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ लोग बारिश की राह देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग गर्मी से बचने के लिए ट्रिप का प्लान बना रहे हैं. लेकिन बजट कम होने की वजह से लोगों का प्लान कैंसिल करना पड़ जाता है. शिमला-मनाली जैसी जगह जा-जाकर लोग बोर भी हो गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है भारत में कई ऐसी जगहें जहां आप कम पैसों में घूम आ सकते हैं.
भारत में टूरिस्ट के लिए कई बजट फ्रेंडली जगहें जहां आप ट्रिप के मजे लें सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको भारत की पांच ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां कम पैसे खर्च किए ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
मैक्लोडगंज : मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश में एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है. सुंदर धौलाधार पर्वत के बीच स्थित छोटा पहाड़ी शहर है. जो लोग शांति की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक परफेक्ट स्पॉट है. यहां पर आप रंगीन बाजारों का पता लगा सकते हैं, कुछ स्वादिष्ट तिब्बती डिश का आनंद ले सकते हैं.
हम्पी : UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी कर्नाटक राज्य में स्थित एक छोटा सा गांव है. यह स्थान विजयनगर साम्राज्य के शानदार खंडहरों के लिए जाना जाता है, जो 14 वीं शताब्दी के हैं. यहां के सुंदर मंदिर और महल को देखने दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं. आप चाहें तो एक साइकिल किराए पर लेकर गांव इलाके को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके साथ नेचर का मजा लेने के लिए तुंगभद्रा नदी देखने जाएं.
पांडिचेरी : आप इस गर्मी में पांडिचेरी घूमने का प्लान बना सकते हैं. पांडिचेरी या पुडुचेरी भारतीय और फ्रांसीसी संस्कृतियों का एक अनोखा मिश्रण है. इस शहर में स्वादिष्ट फ्रांसीसी डिश पाए जाते हैं और आप ऑरोविले समुद्र तट पर आराम कर सकते हैं या फिर फ्रेंच क्वार्टर की स्ट्रीट को एक्सप्लोर करने के लिए बाइक राइड पर जा सकते हैं.
पुष्कर : पुष्कर राजस्थान में बसा हुआ एक छोटा सा शहर है. यह शहर अपने ऊंट मेले और पुष्कर झील के लिए फेमस है. पॉपुलर ब्रह्मा मंदिर के अलावा 400 से ज्यादा खूबसूरत मंदिर हैं. आप चाहें तो पवित्र पुष्कर झील को देखने और नहाने जा सकते हैं. इसके अलावा रेगिस्तान के माध्यम से ऊंट सफारी पर जा सकते हैं.
गोकर्ण : गोकर्ण भारत के पश्चिमी तट पर बसा हुआ शानदार स्पॉट है. यहा का आरामदायक माहौल को देखकर हमेशा रहने का मन करेगा. यहां के बीच पर बाकी फेमस बीच की जगह की तुलना में कम भीड़ रहती है. आप यहां महाबलेश्वर मंदिर भी घूम सकते हैं. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.