देहरादून। बैंक में बंधक रखी डांडा लखौंड स्थित आवासीय संपत्ति को फर्जीवाड़े से बेच दिया गया। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि जैनेट विरमानी और अनिल कक्कड़ ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी।
बताया कि 24 मई 2016 को राजेश चौहान निवासी टपकेश्वर कॉलोनी, गढ़ी कैंट से एक आवासीय संपत्ति अनिल कक्कड़ ने खरीदी थी। जब उन्होंने संपत्ति के मूल दस्तावेज मांगे, तो राजेश चौहान ने यह कहकर दस्तावेज नहीं दिए कि यह केवल अंश बिक्री है उन्हें दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
इस बात पर विश्वास करते हुए, अनिल कक्कड़ ने संपत्ति खरीद ली। अनिल ने 20 सितंबर 2017 को वह संपत्ति जैनेट विरमानी को बेच दी। जांच करने पर पता चला कि राजेश चौहान ने पहले ही ऋण लिया हुआ है।
आरोपी पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 के आरोपी की सुनवाई होगी। बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी हुयी है और संभावना है कि जल्द ही आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।