कैथल करनाल रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया है। सिरसा ब्रांच नहर में आल्टो कार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं 3 बच्चे और एक युवक शामिल हैं। सभी गांव डीग के रहने वाले थे और कैथल आ रहे थे। हादसे के वक्त नहर पर मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक सातों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
कैथल-करनाल रोड पर मोड़ पर गांव मूंदड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर में एक आल्टो कार गिर गई। इसमें ड्राइवर सहित आठ लोग सवार थे। इसमें सात की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं, तीन बच्चे और एक युवक शामिल हैं। सातों गांव डीग के रहने वाले थे और कैथल आ रहे थे। जिस वक्त यह घटना हुई, नहर पर गांव मूंदड़ी के लोग मौजूद थे। कार नहर में गिरते बचाव कार्य शुरू हो गया था। ट्रैक्टर लगाकर कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सातों की मौत चुकी थी।
सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। गांव डीग से गांव गुहणा में रविदास डेरा में दशहरे की पूजा करने जा रहे थे।। मूंदड़ी नहर के पास तीव्र मोड़ है, जहां यह आल्टो कार असंतुलित हो गई। परिवार का एक सदस्य प्रवीण विदेश में रहता है। इस हादसे में उसकी पत्नी सुखविंद्र कौर और बेटी रिया की मौत हो गई। छह के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि एक लड़की कोमल का अभी सुराग नहीं लगा है।